Closing District Tournament News

admin

                                             बेडमिंटन प्रतियोगिता में एस एस मोदी प्रथम  

एस.एस. मोदी विद्या विहार में चार दिन से चल रही 61 वीं जिला स्तरीय बेडमिंटन व टेबल टेनिस 17/19 वर्ष छात्र-छात्रा प्रतियोगिता का समापन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि निरंजन जी (पर्यावरणविद एवं समाजसेवी) व विषिष्ट अतिथि सीए मनीष अग्रवाल थे।
विद्यालय में आयोजित इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में पूरे झुंझुनूं जिले की 60 टीमों ने भाग लिया। प्राचार्य श्री अरविंद त्रिपाठी व महानुभावों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने विजेता बच्चों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में खेलों के महत्त्व को समझाया।
खेल प्रभारी दिलीप सिंह खींची ने प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए बताया कि 19 वर्ष आयु वर्ग छात्रा बेडमिंटन में प्रथम विजेता डालमिया विद्या मंदिर, चिड़ावा द्वितीय स्थान पर एस.एस. मोदी विद्या विहार, झुन्झुनूं और रा. बा. उ. मा. विद्यालय, गुढ़ागौड़जी रहे। वहीं इसी आयु वर्ग छात्र दल में प्रथम स्थान डालमिया विद्या मंदिर, द्वितीय स्थान पर जी बी मोदी विद्या मंदिर, झुन्झुनूं व तृतीय स्थान पर मेजमान टीम एस एस मोदी विद्या विहार ने प्राप्त किया। इसी शृंखला में 17 वर्ष आयु वर्ग छात्रा दल में रा.मा. विद्यालय षिषियां प्रथम, जी.बी मोदी विद्या मंदिर द्वितीय व तृतीय स्थान पर सौफिया सैकंडरी स्कूल खेतड़ी रहा। इसी आयु वर्ग छात्र दल में एस एस मोदी प्रथम जीबी मोदी विद्या मंदिर द्वितीय व सौफिया सैकंडरी स्कूल खेतड़ी तीसरे स्थान पर रहा। टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयु वर्ग 19 छात्र दल में झुन्झुनूं एकेडमी प्रथम, जीबी मोदी द्वितीय व एस एस मोदी ने तृतीय स्थान हासिल किया। 
व्यक्तिगत बेडमिंटन प्रतियोगिता में छात्रा 19 वर्षीय- प्रथम करूणा (झुन्झुनूं एकेडमी, झुन्झुनूं), द्वितीय आस्था (डालमिया विद्या मंदिर, चिड़ावा), तृतीय नीरू (डालमिया विद्या मंदिर, चिड़ावा), छात्र 19 वर्षीय में प्रथम सौम्य (डीवीएम चिड़ावा), द्वितीय वैभव भार्गव (जी बी मोदी विद्या मंदिर, बाकरा), तृतीय सौरभ (एम डी सै. स्कूल, चिड़ावा), छात्रा 17 वर्षीय में प्रथम सरस्वती (राजकीय मा. विद्यालय, षिषियां), द्वितीय नंदनी (जी.बी. मोदी विद्या मंदिर, बाकरा), तृतीय विनिता (राजकीय मा. विद्यालय, षिषियां), छात्र 17 वर्षीय में प्रथम जतिन (एस एस मोदी विद्या विहार, झुन्झुनूं), द्वितीय रोहित (डालमिया विद्या मंदिर, चिड़ावा), तृतीय रक्षित (सोफिया सैकंडरी स्कूल, खेतड़ी) और व्यक्तिगत छात्र 19 वर्षीय टेबल टेनिस में तृतीय स्थान पर वैभव (एस एस मोदी विद्या विहार, झुन्झुनूं) रहा।
 
 
लगातार चार दिनों से विद्यालय में उत्सव का माहौल है। मुख्य अतिथि ने हर वर्ष इस खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय द्वारा किये जाने वाले सहयोग के लिए विद्यालय की भूरि-भूरि प्रषंसा की और आभार व्यक्त किया।
राज्य स्तर पर चयन होने पर मुख्य अतिथि ने बधाई दी और बच्चों को बताया कि जो बच्चे अभी विजेता नहीं बने है वे और अधिक प्रयास करें। अपना लक्ष्य निर्धारण करके कठिन परिश्रम करेंगे तो मंजिल अवष्य ही मिलेगी उन्हें निराष होने की आवष्यकता नहीं है। इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मुम्बई प्रवासी ट्रस्टी श्री शशिकान्त जी मोदी एवं विद्यालय समन्वयक सी.ए. श्री मनीष जी अग्रवाल ने सभी को सफलता पर बधाइयां प्रेषित की।